करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को जिलाधिकारी मारकंडेय शाही ने करनैलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज में कई विभागों का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी हीरालाल यादव व जिला विपणन धिकारी प्रज्ञा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे। सबसे पहले डीएम ने करनैलगंज मंडी परिषद स्थित धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया तो वहाँ की खामी देखकर लोग हैरतअंगेज रह गये। निरीक्षण के दौरान पता चला कि क्रय केन्द्र प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा 50 किसानों को टोकन आवंटित किया गया है लेकिन रजिस्टर में उन्होंने मात्र 16 लोगों का ही नाम चढ़ाया है। इतना ही नहीं वहां की अन्य कमियों को देखकर डीएम नाराज हुए। क्रय केंद्र की स्थिति को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा केन्द्र प्रभारी पर एफआईआर की कड़ी चेतावनी देते हुये सुधर जाने की नसीहत दी। इसके बाद डीएम व एसपी ने करनैलगंज कोतवाली का निरीक्षण कर वहाँ चल रहे समाधान दिवस की हकीकत परखी तथा जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने सीधे बीआरसी केंद्र पहुँचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और सम्बन्धित लोगो को आवश्यक निर्देश दिया।
Tags
Gonda