करनैलगंज/ गोंडा - सकरौरा नगर में प्रसिद्ध श्री धनुषयज्ञ महोत्सव 13 नवम्बर से शुरू होगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। करनैलगंज क्षेत्र में 3 महीने तक लगातार अलग अलग स्थानों पर चलने वाली रामलीला की एक कड़ी में नगर के सकरौरा श्री रामलीला भवन श्री धनुषयज्ञ महोत्सव का शुभारंभ होगा। जिसमे 13 नवम्बर को रामायण पूजा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, 14 नवम्बर को विष्णु चरित वरदान एवं शाप, 15 नवम्बर को श्री राम जन्म, 16 नवम्बर को मुनि आगमन तड़का बध व मारीच दरबार की लीला, 17 नवम्बर को अहिल्या उद्धार, गंगा तट आगमन, नगर दर्शन, पुष्प वटिका की लीला, 18 नवम्बर को श्री धनुषयज्ञ की लीला व 19 नवम्बर को समापन के दिन परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए श्री धनुषयज्ञ महोत्सव समिति के महामंत्री संतोष कुमार गौतम ने बताया कि सभी लीलाएं रात्रि में होंगी जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
Tags
Gonda