करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोण्डा - लखनऊ राजमार्ग पर कटराघाट स्थित सरयू नदी में एक अज्ञात महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उतराता दिखा जिसकी सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस शव को निकलवाकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव पन्नी व कफन में लिपटा हुआ देखा गया। साथ मे महिला श्रृंगार के प्रसाधन भी रखे दिखे। शव के सड़ने से दुर्गंध आ रही थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना हो सकता है लोगों द्वारा दो तरह की चर्चाएं की जा रही हैं कि महिला की मृत्यु के बाद रीति रिवाज के साथ उसका जलप्रवाह किया गया होगा और नदी में जल अधिक होने के नाते शव तेज बहाव के चलते बह कर आया होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी अप्रिय घटना - दुर्घटना की भी बात हो सकती है। घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नदी में शव मिला है जिसकी शिनाख्त करायी जा रही है।
Tags
Gonda