गोण्डा - पहले असलहा लेकर फोटो सेशन करा कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई तो मानवाधिकार आयोग की शरण ले ली मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चतरौली गांव से जुड़ा है जहां पर विगत दिनों अद्रोण प्रताप सिंह उर्फ राजवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय राघवेंद्र प्रताप सिंह अवसान पुरवा पर अवैध तमंचा व तलवार के साथ फोटो वायरल करने का आरोप लगा था जिसके बाद करनैलगंजपुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा था जिसकी विवेचना भी पूरी कर 249 को न्यायालय में दाखिल किया गया । इधर आरोपी व्यक्ति ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत करते हुए मांग की कि मामले की जांच गोंडा पुलिस से ना करा कर बल्कि किसी अन्य जिले से कराई जाए जिस पर बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी गई जिस पर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज द्वारा जांच की गई और स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों को दोषी बताया गया जबकि मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही है। उक्त जानकारी गोण्डा पुलिस द्वारा दी गयी। वही कानून के पक्षकारों का मानना है कि पुलिस की कार्रवाई सही है यदि लोग इसी तरह से अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल करेंगे तो इससे समाज में गलत संदेश जायेगा ।
Tags
Gonda