विधानसभा निर्वाचक नियमावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्कशॉप आयोजित

गोण्डा -  जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नियमावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 से संबंधित वर्कशॉप तथा बैठक आज एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी की ओर से संपन्न हुई।  जिसमें विधानसभा निर्वाचक नियमावलियों का विशेष पुनरीण-2022 की तैयारियों, जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट की अद्यतन स्थिति, सोशल मीडिया - फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि लाइव चलाने, सीएससी के कोआर्डिनेशन का ओरियंटेशन, अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाने, व्हाट्सएप बेस स्ट्रेट जी बनाए जाने तथा सोशल सेक्टर के पार्टनर्स के बारे में विस्तृत चर्चा व जानकारी दी गई।
          इस अवसर पर जनपद स्तर पर गठित स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों, जनपद स्तर पर नामित स्वीप नोडल अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, भारत स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधि तथा ई-डिस्टिक मैनेजर आदि से संबंधित कार्यों व इन लोगों के द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की गई।
          कार्यशाला व बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर गोंडा  सूरज पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी  जयनाथ यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी मनकापुर, उप जिलाधिकारी करनैलगंज, तहसीलदार तरबगंज  पैगाम हैदर, जिला विद्यालय निरीक्षक  राकेश कुमार, जानकी शरण द्विवेदी, कैलाश नाथ वर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form