नवंबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियानसीएमओ ने जागरुकता वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी

गोंडा - 
स्वास्थ्य महकमें ने शिक्षा, बाल विकास, पंचायती राज, कृषि, नगर पालिका / पंचायत व पशुपालन समेत अन्य प्रमुख विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार कर ली है | मंगलवार 19 अक्टूबर से आगामी 17 नवंबर तक ‘कार्यकर्ताओं का दस्तक, जिले के हर घर तक’ अभियान का शुभारंभ हो गया है | इसका उद्देश्य सभी संचारी रोगों जैसे - डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार व टीबी आदि पर एक साथ प्रहार कर इन रोगों को समुदाय से ही नहीं अपितु जनपद, प्रदेश और देश से दूर भागना है |
उक्त बातें जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने मंगलवार को शहर के गाँधी पार्क में 19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक महीने भर चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही | इस दौरान सीएमओ ने समस्त एसीएमओ, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी, जिला मलेरिया एवं फाईलेरिया अधिकारी, डीपीआरओ व बीएसए समेत अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जन जागरुकता वाहन रैली को रवाना किया | रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा नगर पालिका के कर्मचारी भी शामिल हुए |
इस मौके पर सीएमओ डॉ आरएस केसरी ने बताया कि अभियान के दौरान टीमें गांवों में घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचने के प्रति जागरूक करेंगे | शासन द्वारा पत्र जारी कर पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग समेत अन्य विभागों को भी अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न सामुदायिक गतिविधियां कराने की जिम्मेदारी दी गई है | शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में प्रार्थना के समय बच्चों को साफ सफाई रखने और नियमित हाथ धुलने को प्रेरित किया जाएगा | नगर पालिका / नगर पंचायत गांव और शहरों में लोगों को जागरूक करेंगे | पानी इकट्ठा है, तो उसकी निकासी कराएंगे | नालियों में जल बहाव को अवरोधित ना होने देने, रुके हुए पानी के गड्ढों में सप्ताहिक एंटी लारवा, डीजल व मिट्टी के तेल का छिड़काव, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय करना है | इसके अलावा जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया जायेगा | इसी के साथ सीएमओ ने आमजन से अभियान में सहयोग के लिए अपील किया | 
राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष समुदाय को संचारी रोगों से सुरक्षित बनाने का लिया शपथ :
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने शुभारंभ अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष समुदाय को दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया व टीबी जैसे संचारी रोगों से सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई | उन्होंने कहा कि हम सभी दिमागी बुखार से गाँव, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं | अभियान के तहत व्यक्तिगत साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न सहयोगी विभागों के सहयोग से आमजन को जागरूक किया जाएगा | उन्होंने अभियान को सफल बनाने हेतु आमजन से सहयोग प्रदान करने का अपील करते हुए कहा कि यदि आपके घर के आसपास या गाँव में कोई बच्चा बुखार या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित दिखे, तो तुरन्त उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाने हेतु परिजनों को प्रेरित करें | आपके छोटे से प्रयास से किसी की जान बच सकती है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविंद ने बताया कि अभियान में ‘हर रविवार, मच्छरों पर वार’, ‘जन-जन ने ये ठाना है, मलेरिया डेंगू भगाना है’, ‘सूअर-मच्छर-गंदा पानी, दिमागी बुखार की रचे कहानी’, ‘साफ -पानी, साफ हाथ, दिमागी बुखार को देंगे मात’,कचरा कचरे दानी में, सोयें मच्छरदानी में’, ‘दूर होंगे संचारी रोग, यदि मिलेगा आपका सहयोग’, ‘जनमानस में हो संचार, खत्म करेंगे कालाजार’, ‘लोगों के अंदर अलख जगे, बालू मक्खी दूर भगे’, ‘अब होगा अंतिम प्रहार, खत्म होंगे डेंगू कालाजार’ आदि नारों एवं स्लोगनों के माध्यम से आमजन को संचारी रोगों के रोकथाम एवं बचाव के बारे में जागरुक करने तथा समुदाय को स्वस्थ और सुपोषित बनाने का प्रयास किया जाएगा |
इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनन्द, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट एईएस/ जेई आशीष श्रीवास्तव, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ विनय डांगे व पाथ संस्था के समन्वयक अमरेश कुमार समेत स्वास्थ्य एवं अन्य सहयोगी विभागों के लोग उपस्थित रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form