ट्राली से टकराई बाइक,एक की मौत,एक गम्भीररूप से घायल, हालात नाजुक

बहराइच - जरवल रोड थाना अंतर्गत शुगर मिल के निकट मोटरसाइकिल और ट्राली में भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक वह पीछे बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने बहन के घर करवा दे कर वापस लौट रहे विनोद कुमार राव पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र लगभग 35 वर्ष व पीछे बैठे सवार चेतराम पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 42 वर्ष कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवली के मजरा दनावल के रूप में हुई स्थानीय लोगों ने घटना को देखते ही आनन-फानन घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे कि संतराम पुत्र बाबूलाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया वहीं गंभीर रूप से घायल  विनोद कुमार राव पुत्र जगदीश विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरसंडा में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था जिस को गंभीर चोटें लगी हैं स्थानीय परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद जरवल रोड भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है मौके पर जरवल रोड पुलिस पहुंचकर मृतक संतराम की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जबकि विनोद कुमार राव की हालत गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form