करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोण्डा-लखनऊ हाइवे अन्तर्गत इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास उस वक्त एक रोडवेज बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जब रोडवेज बस डम्फर से टकरा गई। मिली जानकारी के मुताबिक एक स्कूली बस को बचाने के दौरान गोण्डा की ओर से आ रहे डम्फर चालक ने ब्रेक लगाई इसी दौरान पीक्षे से आ रही रोडवेज बस खड़े डम्फर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में कुछ यात्री मामूली रूप से चोटहिल भी हो गये। फिलहाल दुर्घटना के दौरान बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा जान माल का बड़ा खतरा हो सकता था। वहीं दुर्घटना के बाद भयभीत यात्रियों ने बस छोड़कर दूसरे वाहन की तलाश शुरू कर दिया। और अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिये परेसान रहे।
Tags
Gonda