गोण्डा - डॉ. संपूर्णानंद प्रेक्षागृह, टाउन हॉल, गोण्डा में आयोजित दीपावली मेला 2021 के उत्सव कार्यक्रम में सूचना विभाग के पंजीकृत दल *अनाम* द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन- कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नीतियों एवं निर्णयों पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसकी उपस्थित जनसमुदाय द्वारा सराहना की गई। विकास की रीति, सबकी जीत विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रसूति अत्यंत ही सराहनीय रही।
सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा संदेशात्मक समूह गान आओ मिलकर हम सब, एक नई अलख जागते हैं
शिक्षा है अनमोल रतन, ये सबको बतलाते हैं
Tags
Gonda