एसडीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल,शिक्षकों से बी.यल. लो. का कार्य न लिये जाने सम्बन्धी कोर्ट का सौपा आदेश

करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को करनैलगंज तहसील मुख्यालय पर उ0प0 प्रा0 शि0संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मिलकर प्राथमिक / उ0 प्रा0 विद्यालय के शिक्षको को बी0 यल0ओ0पद से हटाये जाने हेतु एक माग पत्र  एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद  का पारित आदेश सौंपा । प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम मे तथा माननीय उच्च इलाहाबाद ने रिट संख्या 11355/2020 एवं 18683/ 2019 द्वारा आदेश मे शिक्षको से बी यल ओ का कार्य  लिये जाने से स्पष्ट मना किया गया है जिस पर उपजिलाधिकारी ने  प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि पूर्व मे प्राप्त पत्र पर कार्यवाही करते हुए पत्र अपर जिलाधिकारी महोदय को भेजा जा चुका है । प्रतिनिधिमंडल ने पुनः अवगत कराया कि यदि सक्षम अधिकारी द्वारा शिक्षको को बी यल ओ के  कार्य से नही  हटाया गया तो संगठन माननीय न्यायालय मे जाने के लिये बाध्य होगा।                                        प्रतिनिधिमंडल मे जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी के अलावा जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह  ,उपाध्यक्ष  इन्द्र प्रताप सिंह  ,जगन्नाथ सिह गंगा बख्शसिह , विपिन कान्त माथुर , राजेश कुमार तिवारी सहित दर्जनो शिक्षक मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form