गोण्डा-शनिवार को जिला विद्युत अनुश्रवण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सांसद कैसरगंज सासंद बृज भूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिसमें विधानसभावार फीडर औसत विद्युत आपूर्ति, एक हजार से अधिक आबादी वाले मजरों में एबी केबिल लगाने, अगले पांच वर्षों के लिए रिवैम्प प्लान तथा जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार दिए गए प्रस्तावों के सम्बन्ध में गहन समीक्षा की गई।
बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में झंझरी ब्लाक रोड पर सड़क के मध्य लगे विद्युत पोलों को अतिशीघ्र हटवाया जाय। रिवैम्प योजना के तहत अगले पांच वर्षों के लिए दिए गए प्रस्तावों के सम्बन्ध में बताया गया कि विधानसभा गोण्डा में 04, कटरा बाजार में 01, करनैलगंज में 03, मेहनौन में 01, मनकापुर में 07, गौरा में 01 तथा तरबगंज में 04 नए विद्युत उपकेन्द्रों सहित कुल 21 नए विद्युत उपकेन्द्रों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। बैठक में समिति के अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सदर में कुंदुरखी तथा रामनगर तरहर में, कटरा विधानसभा में गद्दौपुर व जयरामजोत अथवा देउवा परसिया में तथा मनकापुर में हरनाटायर में नए उपकेन्द्र स्थापना का प्रस्ताव शामिल कर लिया जाय। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता में वृद्धि हेतु 12 विद्युत उपकेन्द्रों का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।
जनपद में 11वें व 12वें प्लान के ज्यादातर कार्य अपूर्ण पाए गए, इस सम्बन्ध में सभी डिवीजन के अधिशासी अभियन्ताओं से सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए अधिकारियों को एक माह का समय दिया गया है। बैठक में कुड़ासन बाजार में 33/11 केवी उपकेन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव, नवाबगंज एवं मनकापुर में अवशेष छूटे ग्रामों को शीघ्र विद्युतीकरण कराये जाने, लम्बी अवधि से एक ही स्थान तैनात विद्युत कर्मियों को स्थानान्तरित करने, परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि, खराब परिवर्तकों को ससमय बदलवाए जाने, अविद्युतीकृत मजरों को शीघ्र विद्युुतीकृत कराए जाने, रात्रि कालीन कटौती बन्द कराए जाने, उपभोक्ताओं को समय से व ही सही बिल उपलब्ध कराए जाने, जर्जर तारों को बदले जाने, छूटे मजरों को ऊर्जीकृत कराए जाने तथा विद्युत विभाग में सब स्टेशनों पर मैन पावर बढ़ाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग में कार्मिकों की तैनाती हेतु प्रबन्ध निदेशक को पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं। बैठक में समिति के अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि नगर क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके गुरुनानक चौक से मनकापुर बस स्टॉप तथा चौक बाजार में विद्युत लाइन अन्डर ग्राउन्ड कराने का प्रस्ताव जिला योजना के प्रस्ताव में शामिल किया जाए ताकि शासन से बजट प्राप्त हो सके और जर्जर विद्युत पोल व लाइनों से छुटकारा मिल सके।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, डीएम मार्कण्डेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय, समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, विधायक सदर के प्रतिनिधि अजय सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, सभी खण्डों के अधिशासी अभियन्ता, जेई व एई तथा अन्य सम्बन्धित जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda