गोण्डा - जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के अंतर्गत जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं/ विद्यालयों को अवगत कराना है कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 9 से 10 के छात्र छात्राओं का आवेदन पत्र भरा जाना एवं डाटा संस्थान विद्यालय स्तर से फॉरवर्ड किया जाना धीमी गति से चल रहा है जबकि छात्रों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 12.10. 2021 है।
उन्होंने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21.10. 2021 है इन तिथियों में वृद्धि किया जाना संभव नहीं है तथा नवीनीकरण के छात्र बिना आवेदन किये सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा सभी पात्र छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित समयांन्तर्गत छात्रवृत्ति का आवेदन करना सुनिश्चित करें ताकि छात्रवृत्ति का लाभ पा सकें।
Tags
Gonda