करनैलगंज/गोण्डा - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कालेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी के अगुवाई में प्रधानाचार्य डी पी मौर्या को सौंपा गया,जिसपर शीघ्र अमल कर उचित व्यवस्था न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है। कालेज प्राचार्य को सौंपे गये ज्ञापन में कालेज में सुरक्षा के दृष्टिगत दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने,शौचालय की नियमित सफाई,कालेज में छात्रों के मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने तथा टीचरों की रिक्तियों को भरने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। इतना ही नहीं मांगें न पूरी होने पर संगठन द्वारा आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अभिनव सिंह खालसा,आंदोलन प्रमुख रामानंद मिश्रा,सह आंदोलन प्रमुख अजय पुरवार सहित अन्य लोग रहे।
Tags
Gonda