गोण्डा - दो दिन पूर्व बुलेट मोटरसाइकिल लेकर घर निकले युवक के अचानक लापता हो जाने से परेशान परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी,लेकिन अभी तक युवक के बारे में कोई जानकारी न मिलने से परिजन परेसान हैं। मामला तरबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बेलसर गाँव से जुड़ा है। लापता युवक चमन कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के पिता बेलसर निवासी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना के अनुसार उनका लड़का चमन बीते 7 अक्टूबर को साढ़े 10 बजे लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल U P 43 AD 8607 से निकला था लेकिन देरशाम तक उसके वापस न लौटने पर सगे सम्बन्धियों व रिस्तेदारों में खोजबीन की गई।लेकिन उसका कोई पता नही चला। लापता युवक के बारे में परेसान परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसपर पुलिस द्वारा गुमसुदगी दर्ज करके युवक की तलाश की जा रही है।
Tags
Gonda