करनैलगंज/गोण्डा - विगत शनिवार को एकाएक क्षतिग्रस्त हुए सरयू पुल की मरम्मत का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है, लेकिन राहगीरों को आवागमन में अभी कुछ दिनों तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।बता दें कि 50 वर्ष पूर्व बनाए गए सरयू पुल का एक तरफ का सपोर्ट टूट जाने से गोंडा - लखनऊ का रास्ता बंद हो गया था,सरयू पुल पर केवल बाइक के आने जाने की छूट थी, वही बीच में 1 दिन के लिए हल्के चार पहिया वाहनों को निकलने की छूट मिली थी लेकिन बुधवार को पुल का मरम्मत कार्य शुरू किए जाने के बाद लोगों में कुछ उम्मीदें जगी हैं कि अब जल्द ही पुल ठीक हो जाने के बाद आवागमन सुचारू हो सकेगा। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक जब तक पुल के मरम्मत का कार्य पूरा नही हो जाता तब तक लोगो को इंतजार करना पड़ सकता है।
Tags
Gonda