गोण्डा -पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना परसपुर पुलिस ने मारपीट करने के वांछित अभियुक्त आलोक कुमार उर्फ रिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पस का चौकी इंचार्ज रणजीत यादव ने बताया की आलोक कुमार सिंह उर्फ रिंकू ने दिनांक 12.09.2021 को वादी अक्षय गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता नि0 ग्राम पसका बाजार थाना परसपुर जनपद गोण्डा को आपसी विवाद के चलते गाली-गुप्ता देते हुए मारा-पीटा था। जिस के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही आम जनमानस में में यह भी चर्चा है कि विगत वर्ष करनैलगंज कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल राजनाथ सिंह व चौकी इंचार्ज रणजीत कुमार यादव द्वारा नमो अपहरण कांड का बहुत कम समय मे खुलासा किया था वही जोड़ी वर्तमान समय में परसपुर थाना क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
Tags
Gonda