गोण्डा - जिले के कटरा बाजार में बीसी संचालक सुधांशु को गोली मारकर चार लाख की लूटे जाने की घटना से हड़कंप मच गया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमास फरार बताये जा रहे हैं। बीसी संचालक को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया है। घटना की सूचना पाकर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक कटरा बाजार थाना क्षेत्र कटरा बाजार - गोण्डा मार्ग अन्तर्गत अशोकपुर के पास आज बाइक सवार बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के बीसी संचालक से करीब चार लाख रुपये की लूट की। बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमासो ने बीसी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये।घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। वहीं एसओजी, सर्विलांस टीम व खोजी कुत्ते की मदद से बदमाशों के बारे मेंं छानबीन की जा रही है तथा पूरे जिले सघन चेकिंग जारी है ।
Tags
Gonda