करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज-लखनऊ हाइवे पर कटरा घाट स्थित सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,अभी एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति ने सरयू में कूदकर कर जान दे दी थी। जिसकी तलाश में गोताखोरों की टीम ने पांचवे दिन मुंडेरवा के पास सरयू में शव बरामद किया था। वहीं शनिवार की देर शाम 2 लोगो के कटरा घाट सरयू नदी में कूदने की सूचना मिली। दो व्यक्तियों के नदी में छलांग लगाने की आशंका के मद्देनजर उनकी तलाश हेतु गोताखोरों की टीम लगाई गई है। फिलहाल अभी नदी में कूदने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया गोताखोरों को बुलाकर है सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया जिसमे एक व्यक्ति का शव गोताखोरों द्वारा बरामद कर लिया गया है। जिसकी शिनाख्त अभी नही हो पाई है। पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
Tags
Gonda