करनैलगंज /गोण्डा - भारी बारिश की वजह से खंडहर में तब्दील हो चुका सरकारी गोदाम बारिश में ढह गया। बरसात से बचने के लिए उसमें बैठी एक गाय फंस गई। जिसे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया। मामला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसालतपुर के लौदा डीहा का है, जहाँ वर्षों पहले सरकारी अनाज रखने के लिये बनाया गया गोदाम एकदम जर्जर हो चुका था। दो दिनों से हो रही बारिश के दौरान शुक्रवार की भोर अचानक गोदाम भरभरा कर गिर गया जिसमें बरसात से बचाव के लिये बैठे दर्जनों मवेशी तो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले लेकिन एक गाय उसी में फंस गई। भवन के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय पुलिस को सूचित किया, ग्रामीणों व पुलिस की कड़ी मशक्कत व करीब 2 घंटे चले रेस्क्यू के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मौके पर उप निरीक्षक सुनील तिवारी,आरक्षी आलोक यादव, ग्रामीणों में परशुराम यादव, ननकू मिस्त्री, सत्यदेव, लव श्रीवास्तव, वीरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Tags
Gonda