करनैलगंज-गोण्डा - शुक्रवार को शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु थाना कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सकरौरा पश्चिमी में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर यूपी आपातकालीन 112, विमेन पावर लाइन 1090, चाइल्डलाइन 1098, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया।इस दौरान उनकी समस्याओं को सुना गया। तथा 1090 के पोस्टर को दृष्टव्य स्थान पर चस्पा किया गया । मिशन शक्ति टीम में आरक्षी अभय प्रताप यादव, आरक्षी ललित कुमार,महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन शामिल रहीं।
Tags
Gonda