करनैलगंज/गोण्डा - कटरा घाट स्थित सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या करने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। एक माह के अंदर तीसरे व्यक्ति ने सरयू नदी में छलांग लगाकर पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है, जिसे तलाशने के लिए पुलिस द्वारा गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। बताते चलें कि अभी हाल ही में सकरौरा ग्रामीण निवासी बाबू नामक एक व्यक्ति ने सरयू नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी जिसका शव पांचवें दिन काफी परिश्रम के बाद गोताखोरों द्वारा बरामद किया गया था। उसी के एक सप्ताह बाद एक अज्ञात बुजुर्ग द्वारा सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई थी, जिसका शव दूसरे दिन गोताखोरों द्वारा बरामद किया गया था। एक माह के अंदर अब एक तीसरे व्यक्ति ने सरयू पुल से छलांग लगाकर स्थानीय प्रशासन की सरदर्दी बढ़ा दी है। जिसको ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति के सरयू नदी में कूदने की आशंका है वह हरीश वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा खरगूपुर का निवासी बताया जा रहा है। हरीश वर्मा खरगूपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम का एजेंट बताया जा रहा है। दी गयी जानकारी के मुताबिक हरीश ने कल शाम को अपने परिजनों से बात करके सरयू नदी में कूदने की बात कही थी और उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उसकी बाइक भी वहीं बरामद हुई
Tags
Gonda