करनैलगंज-भारी बारिश से कुर्था गाँव मे गिरे चार आशियाने,ग्रामीण परेसान

करनैलगंज/गोंडा - दो दिनों तक लगातार हुई भारी बारिश के चलते बारिश के साथ घरों के गिरने का सिलसिला जारी रहा, कतुबपुर गोंडियन पुरवा, कुम्हरौरा सहित कुर्था गाँव मे लोगो का घर भारी बारिश के चलते गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पँचायत कुर्था में दिनेश, पलटू राम, बहादुर मौर्य तथा बहादुर गुप्ता के घर गिरने की सूचना है। सरकार चाहे जितने भी दावे कर ले पर आज उन दावों की हकीकत सामने आ रही है कि बहुत से ऐसे लोग जिनके पास आज भी पक्की छत नहीं है। बताया गया कि इन लोगों के पास रहने के लिये पक्के घर नहीं थे बीते दिनों ही बरसात में उनके छप्पर व कच्ची मिट्टी की दीवाल से बने घर गिर गये। गनीमत रही है किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इन्हें अब तक आवास क्यों नहीं मिल पाया क्या ये पात्र नहीं थे। एसडीएम हीरालाल का कहना है जिनके घर बारिश मेंं गिरे है उनकी जांच कराकर उन्हें गृह अनुदान दिलाया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form