गोण्डा-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे उक्त निर्देश के क्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने जानलेवा हमला व मारपीट करने के 03 आरोपी अभियुक्तों- 01. आवेश खान, 02. जावेद खान उर्फ सैफी, 03. ताज मोहम्मद को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्तो ने दिनांक 10.09.2021 को वादी मो0अजीम पुत्र मो0 सलीम नि0 पठान टोला थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को एक क्लीनिक के अंदर घुसकर लाठी-डण्डा से मारा-पीटा था तथा वादी के मित्र पर जानलेवा हमला किया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर बेहोश हो गया था।अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना कर दिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. आवेश खान पुत्र मो0 उवैद खान नि0 निन्दूरा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. जावेद खान उर्फ सैफी पुत्र मो0 उवैद खान नि0 निन्दूरा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
03. ताज मोहम्मद पुत्र अजमल खान नि0 सोनबरसा मौजा इब्राहिम पुरि बिल्हौरा थाना कैसरंगज जनपद बहराइच।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 311/21, धारा 147,148,452,323,504,506,307,308 भादवि0 थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0- 312/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 01 अदद तलवार ।
Tags
Gonda