खाद की 28 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, 34 को नोटिस जारी,डीएम के आदेश पर हुई कार्यवाही

गोण्डा - डीएम मार्कण्डेय शाही के आदेश पर जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव व टीम द्वारा लगातार उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी कर अनियमितिता मिलने पर कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी में गड़बड़ी मिलने पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा 28 दुकानें निलंबित तथा 34 दुकानदारों को नोटिस देने की कार्यवाही की गई है।
    जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी कर दुकानों पर ई-पाॅश मशीनों तथा उपलब्ध स्टाॅक का भौतिक सत्यापन किया गया तो उपलब्ध स्टाॅक व रिकार्ड में भिन्नता पाई गई। इसी प्रकार ई-पॅाश मशीनों से बिक्री में भी गड़बड़ी मिली। इस पर 28 लाइसेन्सी दुकानदारों की दुकानें निलंबित कर दी गई तथा लाइसेन्सी बन्द 34 दुकानदारों को नोटिस जारी की गई है कि क्यों न उनका लाइसेन्स निरस्त कर दिया जाय।
    जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है तथा आगे भी डीएम के निर्देशन में दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form