मिशन शक्ति से संबंधित महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने समस्त बीएसए व शैक्षणिक उच्चधिकारियों को दिया निर्देश


गोण्डा।  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत आगामी 15 अगस्त को प्रत्येक प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में समारोह का आयोजन करते हुए किसी वरिष्ठ महिला प्रतिनिधि द्वारा झंडारोहण किया जाएगा तथा बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए शपथ ग्रहण किया जाएगा। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर प्रत्येक जनपद के 100 महिला शिक्षकों से संवाद स्थापित होना है इसके लिए 100 महिला शिक्षिकाओं की सूची कांटेक्ट नंबर सहित राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश मिले हैं। ऐसे विद्यालय जहां बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित होगा उन्हें दिसंबर माह में सम्मानित किया जाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form