खुशखबरी-कृषक हित मे बलरामपुर चीनी मिल्स लि.इकाई मैजापुर ने लॉन्च किया बलराम ऐप

गोण्डा - क्षेत्र के किसानों के लिये खुशखबरी है, शुक्रवार को मैजापुर चीनी मिल में सुबह 10:00 बजे गन्ना किसानों के लिए अति महत्वपूर्ण बलराम ऐप की लांचिंग की गई जिसमें किसानों को गन्ने की फसल से संबंधित सारी जानकारियां ऐप के माध्यम से मिल जायेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ चीनी मिल के इकाई प्रमुख संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।इस मौके पर महाप्रबंधक गन्ना डॉ हरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किसानों को गन्ने की फसल में उर्वरक की मात्रा, फसलों को कीटों से बचाने के उपाय, व अपने फील्ड के स्टाफ व अधिकारियों से सीधे संपर्क इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। कार्यक्रम में बलरामपुर चीनी मिल से आए मोइन खान ने इस ऐप के तकनीकी जानकारियों के बारे में को किसानों को बारीकी से बताया। मैजापुर चीनी मिल के महाप्रबंधक अजीत सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा कृषक इस ऐप को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करें इसमें दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इस ऐप की लांचिंग के दौरान मिल के  अधिकारी शैलेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य कई अधिकारी, कर्मचारी व गन्ना किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form