करनैलगंज/ गोण्डा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष बाबूलाल यादव, मंत्री विपिन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों एंव शिक्षकों ने बैंक कर्मियों के कार्य व्यवहार से नाराज होकर अपनी समस्याओं से खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है तथा विद्यालय से जुड़े शिक्षकों के बैंक खातों को किसी अन्य बैंक में स्थानांतरित करवाकर उचित कार्यवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि विकास क्षेत्र के समस्त विद्यालयों की एसएमसी व एमडीएम सहित अध्यापकों के वेतन खाते प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सकरौरा से संबंधित है। उक्त बैंक से कई बार निवेदन करने के बावजूद लॉक डाउन अवधि की छात्र प्रतिपूर्ति भत्ता अभी तक स्थानांतरित नही किया गया है। बैंक कर्मियों खासकर प्रज्ञा सिंह कैशियर व शुभम जैन ऑफिसर द्वारा शिक्षकों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है। उक्त बैंक द्वारा उपलब्द सुविधाओं ओडी, पीएल आदि ऑनलाइन ट्रांसफर सेवाओं में असुविधा होती है। नेटवर्क कनेक्टिविटी व अन्य बहाना बताकर मनमानी ढंड से लेनदेन प्रक्रिया का कार्यान्वयन किया जाता है। बैंक पासबुक प्रिंट की सुविधा नगण्य के बराबर है। शिक्षकों ने इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है।