करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डीपी मौर्य की अगुवाई में शिक्षकों ने बीमारी के नियंत्रण हेतु शपथ ली। साफ-सफाई पर ध्यान देने व रोग की रोकथाम की दिशा में सतर्क रहने की दिशा में संकल्प लिया। तदोपरांत शिक्षकों ने साफ-सफाई, आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने व जल संरक्षण के बारे में अपने-अपने विचार भी रखे। इस मौके पर शिक्षकों में नरेंद्र बहादुर सिंह, मनमोहन सिंह, अदीप सिंह, शतेन्द्रनाथ मिश्र, अनुपम मिश्र, रूपनारायण सिंह, अमित श्रीवास्तव, आशाराम सहित सभी शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।