करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित बाबागंज चौराहे के पास दो बाइकों में भीषण भिड़ंत के बाद हुई दुर्घटना में शीशामऊ निवासी देवकीनन्दन गुप्ता 20 की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा गोंडा रेफर कर दिया गया है । दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच पहुंच गए स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा उन्हें सीएससी लाया गया जहां पर देवकीनंदन की मौत हो गई । तथा गंभीर रूप से घायल दिव्यांश 14 वर्ष शीशामऊ तथा रविन्द्र कुमार पुत्र राजेश कुमार अमदही उमरी बेगमगंज को प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा रेफर कर दिया गया ।बताया जा रहा है किक हादसा दो बाइकों की आपस में टकराव के बाद हुआ तथा वहां कोहराम मच गया स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । सीएचसी में स्थानीय पुलिस के साथ आसपास के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी।
Tags
Gonda