गोण्डा- जिले के कटराबाजार ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख पद का पर्चा खरीदने गये पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे के ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक पर हमला कर दिया उनकी गाड़ी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उनको मौके से दौड़ा लेने का भी आरोप है। बताया तो यह भी जा रहा है कि मामले में हवाई फायरिंग भी की गई है । अब इसे सत्ता दल की गुंडई कहें या पावर ऐसा होना कहीं ना कहीं लोकतंत्र की परिपाटी की धज्जियां उड़ाना ही माना जाएगा। फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात है उधर पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने सोशलमीडिया के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को मौके पर पहुंचने की अपील की है।
Tags
Gonda