लखनऊ - आज योग से हर कोई परिचित है ये भारत की प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति है जिसे अब हर कोई अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहा है. कोरोना की पहली लहर के बाद से दुनिया भर में लोगों का योग की तरफ जुड़ाव बढ़ा है.एशिया में रिकॉर्ड धारी के तौर पर दर्ज हुआ विपुल का नाम।
विपुल ने सूर्य नमस्कार को 1 मिनट में 20 बार कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है जिसे उन्होंने मई महीने में दर्ज कराया था अब बीते दिनों एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अपने सम्मान पत्र से उन्हें नवाजा है।
बी ए के छात्र छठवीं कक्षा से ही कर रहे हैं योग
विपुल बताते हैं जब उन्होंने शुरुआत में योग शुरू किया था तो शौक के लिए किया था, लेकिन उन्होंने देखा कि धीरे-धीरे उनकी एनर्जी में सुधार हो रहा है. जिसके बाद उन्होंने योग का साथ उम्रभर तक निभाने का वादा कर लिया. उन्होंने अपने योग को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए पतंजलि के आचार्यकुलम से उन्होंने शिक्षण भी लिया है.।
जनपद महाराजगंज के बेलवा काजी गांव निवासी विपुल भारद्वाज इन दिनों योग में उड़ान भर रहे हैं कम उम्र में ही योग में उपलब्धियां हासिल कर महाराजगंज की बेटे विपुल अन्य लड़कों के लिए उदाहरण भी स्थापित कर रहे हैं उनका हौसला इस कद्र है कि वे योग में ऊंचाई छूने को बेताब हैं।यह अवार्ड उन्हें 1 मिनट में 20 बार सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड बनाने पर दिया गया है। इसके पहले यह रिकॉर्ड अमरावती महाराष्ट्र के मंडर शैलेंद्र कोपे के नाम दर्ज था जिन्होंने 1 मिनट में 16 बार सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड कायम किया था।जिसको महराजगंज के लाल विपुल भारद्वाज ने 22 मई को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 1 मिनट में 20 बार सूर्य नमस्कार कर दर्ज कराया ।
बेलवा काजी गांव के विपुल भारद्वाज बहुत कम उम्र में ही योग में पारंगत हैं। इसके लिए उन्हें पहले भी अनेक मेडल मिल चुके हैं और विभिन्न स्तर पर शासन प्रशासन व सामाजिक संगठनों से सम्मानित और पुरस्कृत भी हो चुके हैं। विपुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 6 से 8 तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आचार्यकुलम से ग्रहण की है। हाई स्कूल की शिक्षा पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज, इंटरमीडिएट की शिक्षा गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज से ग्रहण कर वर्तमान में स्नातक प्रथम वर्ष बुद्ध विद्यापीठ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में अध्यनरत हैं।
महाराजगंज के पुत्र विपुल भारद्वाज की उपलब्धि पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर सिंह ने उन्हें विश्वविद्यालय बुलाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के सम्मान को प्रदान कर सम्मानित किया है उनके साथ बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ के प्रधानाचार्य भारत भूषण द्विवेदी भी उपस्थित रहे। पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आर के मिश्रा, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह , रोटरी क्लब महाराजगंज के अध्यक्ष/भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक बिंन्ध्यवासनी सिंह, सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंधक सी जे थॉमस, केएम अग्रवाल,पूर्व प्रमुख सदर दिग्विजय सिंह उर्फ डिग्गु सिंह, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी आत्माराम गुप्त, डिवाइन पब्लिक स्कूल के आलोक त्रिपाठी , डॉ घनश्याम शर्मा, शमशुल हुदा खान, डॉ शांति शरण मिश्र, मेजर अखिलेश्वर राव, बुद्ध विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ भारत भूषण द्विवेदी, एनसीसी के सी टी वो डॉक्टर दीपक देव तिवारी ने खुशी व्यक्त की है।
Tags
Gonda