वजीरगंज /गोण्डा - ग्रामपंचायत डल्लापुर स्थित मड़हा सम्मय स्थान के पास टेढ़ी नदी में नहाने गयी किशोरी की डूब कर मौत।मौके पर थानाध्यक्ष समेत पुलिसबल मौजूद रहे ।तथा गोताखोर किशोरी को नदी में ढूंढते रहे।
थानाक्षेत्र के मड़हा सम्मय स्थान पर शनिवार को गांव के श्रद्धालु पूजा कर रहे थे। इसी बीच नौबस्ता निवासिनी शिवरात्रि पुत्री रामबहोरे उम्र 17 वर्ष भी मंदिर आयी थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोरी घूमते हुए टेढ़ीनदी पर बनी सीढ़ी पर जाकर नहाने लगी कि अचानक उसका पैर फिसला और डूबने लगी मंदिर पर मौजूद लोग डूबने के डर से नदी में नही गए और किशोरी टेढ़ी नदी के गहरे पानी में समा गई।सूचना पर किशोरी के घर के साथ साथ आसपास लोग मौके पर जमा हो गए।घटना की जानकारी थाने पर दी गयी।थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार दलबल सहित मौके पर पहुँचे।गांव के कुछ गोताखोरों को बुलाकर किशोरी की खोज की जाती रही किंतु उसका कोई पता नही चल सका।किशोरी के पिता रामबहोर के अनुसार किशोरी मंदबुद्धि थी। मौके पर पुलिस टीम व ग्रामीणों की भीड़ जमा रही।
Tags
Gonda