अरंगा-पार्वती झील पक्षी विहार की देखरेख हेतु तैनात दैनिक वेतनभोगी भुखमरी के कगार पर,18 माह से नहीं मिला वेतन

वजीरगंज/ गोंडा -क्षेत्र के अरंगा-पार्वती पक्षी विहार पर तैनात सात दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का 18 माह का पारिश्रमिक विभाग पर बकाया है।इन कर्मियों को 194 रुपये प्रतिदिन की दर से माह में कुल 26 दिन का पारिश्रमिक मिलता है।जब कि इन की ड्यूटी बिना अवकाश के 24 सों घण्टे की है।इन का काम झीलों सहित उसके चारों तरफ सुरक्षा गश्त व पक्षी विहार कार्यालय व परिसर की सुरक्षा करना भी है।यहां पर एक वन क्षेत्राधिकारी,एक वन दरोगा व एक वन रक्षक की ही तैनाती है।ये कर्मी झीलों में मछलियों व पक्षियों के अवैध शिकार पर नियंत्रण के लिए इन नियमित कर्मियों का सहयोग करते हैं।कर्मियों ने बताया कि वे व उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है लेकिन जिम्मेदार इस मामले में मौन हैं।इस सम्बंध में प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग प्रखर गुप्ता ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है।जानकारी की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form