गोण्डा - जिला पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-34 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. वीरू कुमार निषाद पुत्र रतिपाल सिंह नि0 मल्लाहपुरवा दुल्लापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-215/21, 02. विजय कुमार पुत्र प्रकाश नि0 ग्राम मांझाराठ थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-216/21, 03. पप्पू पुत्र मिठाई लाल नि0 मांझाराठ थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 217/21, 04. हरिपाल यादव पुत्र रामवरन यादव नि0 मांझाराठ थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 218/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना उमरीबेगमगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. बाबादीन निषाद पुत्र शिवटहल नि0 केवटाही ऐली परसौली थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-120/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. ऊदल पुत्र त्रिवेनी नि0 हरदेईया भटपुरवा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 245/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सुमिरता पत्नी खुशीराम नि0 जानकीनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0-578/21, धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
05. थाना को0 देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामसवारी पत्नी नायबलाल नि0 उत्तर बेतिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 18 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-294/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
06. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. नत्थूराम लोनिया पुत्र रामबचन नि0 अघेरवा सरैया थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 176/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
Tags
Gonda