गोण्डा - कटरा बाजार ब्लाक प्रमुख पद के लिये नामांकन हेतु पर्चा खरीदने गये पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे के साथ हुई अभद्रता के बाद उत्तपन्न मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। जिसमें सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे का अपने समर्थकों के साथ हुई मीटिंग में लाठी- डण्डा लेकर आने का आवाहन करने का एक वीडियो सोशलमीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो उनके लिये अब मुसीबत बन गया है। सोशलमीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान उनके घर से बाहर निकलने पर पांबन्दी लगा दी गई है,और बाकायदा नोटिस देकर उन्हें सचेत कर दिया गया है। उधर सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने वायरल वीडियो के मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि ,वीडियो को एडिट करके लगाया गया है हम ऐसा कह ही नहीं सकते। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुये कहा कि सत्ताधारी पार्टी पूरे प्रदेश में जोर जबर्दस्ती कर रही है। फिलहाल पूरा प्रकरण जांच का विषय है। चुनाव में किसी को पर्चा न खरीदने दिया जाये तो यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिये उतना ही घातक सन्देश है, जितना स्वस्थ लोकतंत्र में लाठी-डण्डे लेकर आने का आवाहन।
Tags
Gonda