करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय से मात्र तीन किमी दूरी पर स्थित सकरौरा स्नानघाट पर काफी कोशिशों के बाद अब सरयू की जलधारा पहुंच गयी है। और आस पास के नवयुवक स्नान व स्वीमिंग के लिये इक्कट्ठा होने लगे हैं। आपको बता दें कि करनैलगंज के भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा इस कार्य के लिये काफी दिनों से लगातार प्रयाश किया जा रहा था। प्रदेश के प्रभारी मन्त्री सिद्धार्थनाथ सिंह से भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने सरयु से सकरौरा घाट तक जलधारा लाने की माँग की गई थी। फिलहाल ये करनैलगंज क्षेत्रवासियों के लिये बेहद खुशी का विषय है। लेकिन नवयुवकों द्वारा स्वीमिंग के लिये इक्कट्ठा होना व तेज बहाव वाले जल में स्नान करना खतरे से खाली नहीं
Tags
Gonda