भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव ने रेल मन्त्री से की मुलाकात,गोण्डा रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं के निराकरण की माँग

गोंडा -
जुलाई पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे मंत्रालय दिल्ली में केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री का भव्य स्वागत करते हुए रेल यात्रियों, रेल कर्मचारियों, दैनिक श्रमिको एवं वेंडरो तथा अन्य से सम्बंधित प्रमुख समस्याओ के परिपेक्ष में मिलकर अवगत कराया |
जेड आर यू सी सी मेंबर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार की रेल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश से प्रयागराज जंक्शन से मनकापुर तक आने – जाने  वाली सरयू साकेत का विस्तार गोंडा जंक्शन तक किये जाने रेलवे स्टेशनों पर मिल रही खाद्य सामग्री के मूल्यों को संसोधित कराये जाने सम्पर्क क्रांति, सप्त क्रांति, गरीबरथ, समेत, सभी ट्रेनों के ठहराव गोंडा जंक्शन पर किये जाने, प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में विक्रिय कर रहे अनाधिकृत वेंडरो पर रोक लगाने, दैनिक यात्रियों हेतु एम टी एस सुविधा तथा मुख्य सवारी एवं एक्सप्रेस / मेल  ट्रेनों में कम से कम दो कोच दैनिक यात्रियों को उपलब्ध कराने, सभी रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर द्वारा सामन्य टिकट जारी किये जाने, जर्जर रेलवे आवासों एवं सड़को का पुनर्निर्माण कराये जाने, खाली पड़ी रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जेदारो को हटाये जाने, गोंडा, मनकापुर, करनैलगंज, बहराइच, जरवल रोड, एवं  इटियाथोक समेत कई स्थानों पर रेलवे भूमि पर निर्मित दुकानों की जाँच कराने तथा इसमे दोषी अभियंताओं के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने, आवंटित दुकाने एवं भूमि रेलवे के सेवानिवृत बेरोजगारो को आवंटित किये जाने, मंडल रेलवे चिकित्सालय गोंडा में डाक्टरों तथा स्टाफ की तैनाती किये जाने, 03019/03020 बाघ एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस का ठहराव गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन पर, 05069/05070 इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक एवं करनैलगंज स्टेशन पर किये जाने, रेल यात्रियों को प्लेटफर्मो पर सही मूल्य पर ताजा खाद्य सामग्री एवं पेयजल उपलब्ध कराये जाने विगत 18 माह से करोना काल के दौरान लाइसेंसीज ठेकेदारों एवं रेलवे वेंडरो ने रेल यात्रियों का काफी सहयोग किया इन्हें विशेष सुविधा दिए जाने कानपुर से गोरखपुर वाया गोंडा मेमो सवारी रेलगाड़ी चलाने हेतु आग्रह किया है | रेल राज्यमंत्री ने उपरोक्त समस्याओ के निराकरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया, भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने माननीय रेल राज्यमंत्री का आभार प्रकट किया है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form