ऑनलाइन धोखाधड़ी वाले फँसे, ₹3,04,934/- साइबर सेल ने कराये वापस,गोण्डा का मामला

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने साइबर अपराध के मामलो को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल गोण्डा को ऐसे सभी मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने व उनसे ठगी गयी राशि को तत्काल वापस कराने के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा अत्यंत अल्प समय में कुल 3 पीड़ितों, जिसमे मनोज गुप्ता के ₹3,04,934/,  राहुल चौहान के ₹1,500/ एवं रोबी गांगुली के ₹1,734/ कुल ₹3,04,934/ की राशि, जो विभिन्न तरीको से ठगी की गई थी, पेमेंट गेटवे/संबंधित बैंक(intermediary) से संपर्क/पत्राचार कर तय समय सीमा से पूर्व पीड़ितों के खाते में वापस करायी गयी। ठगी की गई पूर्ण धनराशि वापस मिलने पर पीड़ितों ने गोंडा पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस सराहनीय कार्य में साइबर सेल टीम प्रभारी निरी० संतोष तिवारी, आरक्षी हरिओम टंडन ,म०आ० अचला व म० आ० शशि गोश्वामी रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form