चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरों के पास 02 अदद अवैध तंमचा भी बरामद-

गोण्डा-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में वाहन चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनक्रम में थाना को0 नगर के उ0नि0 चन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिसबल के साथ भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्तों- 01. लवकुश गोस्वामी, 02 रमन सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोग जनपद गोण्डा व आस-पास के जनपदो से मोटरसाईकिल चुराते है तथा उनका नम्बर प्लेट बदलकर अन्य-अन्य स्थानों पर बिक्री कर देते है। अभियुक्तों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01.लवकुश गोस्वामी पुत्र लल्लू गोस्वामी नि0 पचरननाथ थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
02. रमन गोस्वामी पुत्र रामकुमार सोनी नि0 मोहल्ला राजापुर कस्बा परसपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा। 

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0-531/21, धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-532/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-533/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल।
02. 01 अदद अवैध तंमचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस।
03. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस।
 
गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 चन्द्रप्रताप सिंह मय टीम।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form