गोंडा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना कटराबाजार अन्तर्गत ग्रामपंचायत जयराम जोत में एक पन्द्रह वर्षीय बालक की विषैले जीव के काटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत जयराम जोत के मजरा बिड़वा से संबंधित है जहां एक व्यक्ति के घर पर मांगलिक (वैवाहिक) कार्यक्रम था उक्त कार्यक्रम के बाद करीब पन्द्रह वर्षीय संजय कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ खेतानु अपने घर में जमीन पर लेटा हुआ था और सुबह 4 बजे के करीब उसे विषैले कीड़े ने काट लिया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए कर्नलगंज ले जाते समय रास्ते में ही सर्पदंश से उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई । वहीं परिवार में कोहराम मचने के साथ ही सारी खुशियां मातम में बदल गयीं। बताया जाता है कि मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र था। इस बेहद दुखद घटना से पूरे क्षेत्र व ग्राम पंचायत में शोक की लहर है।
Tags
Gonda