करनैलगंज/ गोण्डा। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रम 9 जुलाई विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम से संबंधित करनैलगंज नगर इकाई की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील इकाई की घोषणा व सभी इकाइयों पर स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी समय से पूर्व करने के निर्देश दिए गए। बैठक में गोण्डा बलरामपुर विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सूरज शुक्ला, करनैलगंज तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र पाण्डेय, नगर मंत्री अभिनव सिंह, पूर्व नगर मंत्री मनदीप सिंह, सत्यम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।