फर्जी तरीके से केसीसी ऋण लेने के आरोपी व संलिप्त बैंक प्रब्रन्धक के खिलाफ एफआईआर  के आदेश

गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारी अजय कुमार पुत्र रामधनी निवासी करनीपर पोस्ट वजीरगंज के नाम से फर्जी केसीसी बनवाकर ऋण निकाल लेने के मामले में दोषी बैंक प्रबंधक तथा बैंक से ऋण निकाल लेने के दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही के आदेश दए हैं।
बताते चले कि मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारी अजय कुमार पुत्र रामधनी निवासी करनीपर पोस्ट वजीरगंज ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उसका बैंक खाता कलेक्ट्रेट की इन्डियन बैंक शाखा मंें है। वह जब स्वयं ऋण लेने के लिए बैंक गया तो बैंकं प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि अजय कुमार पुत्र धर्मेश्वर प्रसाद द्वारा फर्जी तरीके से उसके खाते पर ऋण ले लिया गया है।  डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए लीड बैंक प्रबन्धक को आदेश दिए हैं कि वे प्रकरण की विधिवत जांच कर दोषी बैंक प्रबन्धक तथा फर्जी तरीके से ऋण लेने के आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं तथा बैंक प्रबंधक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form