करनैलगंज (गोण्डा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत गोण्डा के तत्वाधान एबीवीपी के सदस्य 15 जून से 20 जून तक अनवरत विद्यार्थी परिषद संपर्क अभियान चला रहे हैं। जिसमें सभी कार्यकर्ता ऑनलाइन व ऑफलाइन छात्र छात्राओं से संपर्क कर विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र हित में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। इस मुहिम में विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सूरज शुक्ला, कौड़िया नगर मंत्री कुलदीप तिवारी, करनैलगंज तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, करनैलगंज नगर मंत्री अभिनव सिंह, प्रदीप पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव आदि बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।