करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय पर हनुमत भक्तों द्वारा ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद पाया। करनैलगंज विकास खण्ड अन्तर्गत करूवा गॉंव निवासी मुन्नू सिंह तथा कार्यालय सहायक नगरपालिका परिषद करनैलगंज आशीष सिंह के विशेष सहयोग से करनैलगंज बस स्टॉप स्थित परसपुर रोड़ पर आयोजित भण्डारे में मान बहादुर सिंह,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन,वसीम अहमद,अधिशाषी अधिकारी राजीव रंजन सिंह,नितीश श्रीवास्तव, हारून प्रधान रामगढ़,रजनीकांत सिंह,मनोज सिंह,हितेश सिंह,राहुल सिंह,कुलदीप सिंह,गौरीशंकर मिश्रा,पण्डा महराज दिलीप बाबा,अंकित सिंह, पुनीत सिंह,विजय बाबा,अमन सिंह,रिंटू सिंह, सन्दीप सिंह दीनानाथ सिंह,रितिक सिंह,सुरेंद्र बाबा सहित हजारों लोगों ने प्रसाद पाया। वहीं बस स्टॉप स्थित होटल संचालक प्रदीप बाबा दिलीप बाबा द्वारा आयोजित भण्डारे में भी हजारों लोगों ने पहुँचकर प्रसाद गृहण किया और श्रीराम भक्त महाबली हनुमानजी का दर्शन किया।
Tags
Gonda