करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित सकरौरा चौराहे पर एक बाइक सवार व साइकिल सवार में भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में साईकिल सवार घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा सीएचसी भेजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कर्नलगंज कस्बा स्थित सकरौरा चौराहे पर बाइक सवार द्वारा एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया गया जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान वहाँ पहुँचे जिला पँचायत सदस्य विवेक सिंह, बीडीसी प्रदीप सिंह तथा बृजेश सिंह द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से घायल सायकिल सवार को इलाज हेतु चौराहे पर तैनात दो होमगार्ड जवानों के साथ सीएचसी भेजवाया गया
Tags
Gonda