बिना मुआवजा दिये किसानों के जमीन का अधिग्रहण,परसपुर विकास मंच ने सीएम को लिखा पत्र सीएम को भेजा खत

करनैलगंज/गोण्डा  - सिंचाई विभाग ने नहर के लिए किसानों की भूमि असधिग्रहण के लिए बड़े पैमाने पर खेल किए। न नोटिस तामील कराया न ही किसानों को उनके जमीन का मुआवजा दिलाया। शुक्रवार को पुलिस फोर्स व पीएसी के जवानों के बलबूते एक दर्जन जेसीवी मशीनों  को लगाकर जबरन नहर खुदाई का कार्य शुरू करा दिया। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्हें मारपीट कर घरों में नजरबंद कर दिया। अब यह मामला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा है। किसानों ने दावा किया है कि वह ऐसे ही वर्षों से आंदोलन नहीं कर रहे हैं उनके साथ ज्यादती हुई है। उन्होंने सबूत भी पेश किए और मांग की कि सिंचाई विभाग की करतूत पर पर्दा डालने के बजाए न्याय होना चाहिए। शनिवार को किसानों के साथ हुए अन्याय से क्षुब्द परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राममनोहर तिवारी, अविनाश सिंह, केवी सिंह, वीडी सिंह आदि ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उक्त प्रकरण की न्यायायिक जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई व किसानों के मुवायजे की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form