गोण्डा - शहरी क्षेत्रों में अक्सर लोग आर्थिक लाभ हेतु अपने घरों को किराये पर देते है। लेकिन प्रायः यह देखने में आता है कि अपने मकानों को किराए पर देने से पूर्व ये मकान मालिक बिना किसी जानकारी या सत्यापन किये ही अपने घरों में किरायेदार रख लेते है। जिसका सीधा फायदा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगो को मिलता है। वो आसानी से अपनी पहचान छुपा कर राष्ट्रविरोधी, आतंकवादी, साम्प्रदायिक या अन्य बड़ी आपराधिक गतिविधियों को कारित कर आसानी से बच निकलते है। अब इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने प्रत्येक किरायेदार का सत्यापन कराने का अभियान चलाया है।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने ऐसे सभी किरायेदारों के सत्यापन का आदेश प्रत्येक पुलिस अधीक्षक को दिया है। जिसके परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र में रह रहे प्रत्येक किराएदार का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक मकान मालिक को उसके यहां रह रहे किरायेदारों से संबंधित सूचना फार्म में भरकर जमा करानी होगी। उस सूचना के आधार पर थाना पुलिस द्वारा उस किराएदार का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस अभियान के फलस्वरूप निश्चित ही पुलिस को प्रत्येक किरायेदार की पृष्ठभूमि व क्रिया-कलापों की जानकारी रहेगी। साथ ही अपराधिक किस्म के लोगों को अपनी पहचान उजागर होने का निरंतर भय रहेगा जिससे वह किसी भी आपराधिक गतिविधि को अंजाम नहीं दे पाएंगे क्योंकि उन्हें लगातार पुलिस कार्यवाही का भय बना रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक थाना प्रभारी को उनके थाना क्षेत्र में रह रहे प्रत्येक किराएदार का सत्यापन शीघ्र पूर्ण कर उससे संबंधित सूचना को अति शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Tags
Gonda