गोण्डा- आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग के द्वारा निर्देश प्रसारित किए गए हैं, तत्काल में मंडल के समस्त उपभोक्ताओं /कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि माह जून, 2021 के प्रथम चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फेज-3 के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण 03 जून से 15 जून 2021 के मध्य किया जाएगा। समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किलो ग्राम (03 किलोग्राम गेहूं 02 किलो ग्राम चावल) नि:शुल्क वितरण किया जाना है। सभी जिला पूर्ति अधिकारी खाद्यान्न की तृतीय स्तरीय सत्यापन कराकर नोडल अधिकारियों के उपस्थिति में वितरण सुनिश्चित कराएंगे एवं जिला पूर्ति अधिकारी /क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/ पूर्ति निरीक्षकों एवं बाट माप निरीक्षकों की टीम का गठन कर वितरण अवधि में भ्रमणशील रहेंगे तथा निरंतर जांच की जाएगी कि वितरण निर्धारित मात्रा में हो, किसी भी दशा में घटतौली न की जाय। चूंकि वितरण नि:शुल्क है, इसलिए जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर कोविड-19 के अंतर्गत जारी गाइड-लाइन का पालन कराते हुए रोस्टर जारी कर वितरण सुनिश्चित करायेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर 03 जून 2021 तक जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध करा देंगे ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न अनुपलब्धता के कारण खाद्यान्न पाने से वंचित न रह जाए।