गोंडा - जिले के परसपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुरैना गाँव में हुये जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मरणासन्न कर दिया गया, जिन्हें गम्भीरावस्था में डाक्टरो द्वारा गोण्डा से लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहाँ एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पीड़ित परिवार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उसके घर के पास आवादी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से आये दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, सुनील पाण्डेय तथा अनिल पाण्डेय ने पहले से वहाँ लगे गाय व भैस के खूंटो को उखाड़ कर फेंक दिया तथा मना करने पर गाली गलौज शुरू कर दिया। मामले में जगदंबा प्रसाद पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मरणासन्न कर दिया, शोर सुनकर दौड़े उनके भाई रंजीत शर्मा पर भी हमला कर उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि हमलावर पहले से ही जान से मारने की धमकी दे चुके थे। मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा दोनों लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर भेजवाया गया। बताया गया कि घण्टो बाद पहुंचे डाक्टर द्वारा दोनों लोंगो को गोण्डा रेफर कर दिया लेकिन स्थित ठीक न होने पर वहाँ से उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक गम्भीररूप से घायल जगदम्बा प्रसाद की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।