गोंडा - मंगलवार की बीच रात्रि में गैस सिलेंडर बिस्फोट से बहुत बड़ा हादसा हो गया। जिसमे 7 लोगो की मौत हो गयी तथा 7 लोग गम्भीररूप से घायल हुये। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी गांव में सिलेंडर बिस्फोट से हई हादसे में दो मकान जमींदोज हो गये। जिसके मलबे में 14 लोग दब गये। सूचना पर आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबे लोगो को किसी तरह बाहर निकालवाया। मिल रही जानकारी के मुताविक दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल बताये जा रहे हैं। गम्भीररूप से घायल लोगो को लखनऊ के ट्रामा में भर्ती कराया गया है। घटना पर दुःख जताते हुये प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य पूरा करने के साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश जारी किया है। मौके पर आईजी राकेश सिंह,एसपी संतोष कुमार मिश्र भारी फोर्स के साथ रात्रि से डटे हुये हैं। घटना के कारणों का पता लगाने के लिये मौके पर फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है ।